नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को हुई धक्कामुक्की की घटना पर अब राज्यसभा सचिवालय के स्पेशल डायरेक्टर की रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गई है। वहीं रिपोर्ट में बताया कि जैसे ही Insurance बिल पर चर्चा शुरू हुई, विपक्ष के सांसद वेल में आ गए। टेबल पर चढ़कर किताबों और कागजों को फाड़ने की कोशिश की। इसके बाद ये सांसद चेयरमैन की तरफ किताब और कागज फेंकने लगे। सांसदों का आक्रामक व्यवहार देखकर अतिरिक्त मार्शल बुलाये गए।
आपको बता दें कि, मामला इस हद तक पहुंच गया था कि इसे सँभालने के लिए बाहर से लोग बुलाने लगे। वहीं बैकआप मिलते ही सुरक्षा अधिकारियों ने नुकसान को रोकने की कोशिश की। तभी सैयद नासिर हुसैन ने पहले संजय राउत को सुरक्षा अधिकारियों की तरफ धक्का दिया और वापस खींच लिया। साथ ही जब सांसद सुरक्षा का घेरा नहीं तोड़ पाए, तो उन्होंने मार्शल के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। उसी दौरान एक महिला मार्शल को खींचा गया, जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई।
जिसके बाद अब मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है जिसमें भी ये कहा कि, एक और पुरुष मार्शल को गर्दन से पकड़ा गया, उसे सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी.इस दौरान बाहर से कोई सुरक्षा कर्मी नहीं बुलाया गया था। किसी तरह से स्थिति को सामान्य बनाया गया। किसी भी समय इस दौरान किसी भी मार्शल ने किसी भी सांसद से कोई दुर्वयवहार नहीं किया है।