मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर भले ही कम हो गया है, लेकिन राज्य में ज़ीका वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है. वहीं, पुणे में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. इस पहले मामले के चलते प्रशासन अलर्ट पर हो गया है और 79 गांवों में जीका वायरस के खतरे की आशंका जाहिर की है. जीका वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी तेज कर दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुणे के बेलसर गांव में जीका वायरस का पहला मरीज सामने आया था. जीका वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद सभी ग्राम पंचायतों और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पुणे के 79 गांवों में जीका वायरस फैलने का काफी खतरा है.
बता दें कि जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने बैठक के दौरान उन जिलों और गांवों की लिस्ट जारी की जहां पिछले कई सालों से जीका, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.