मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि बयान देते हुए गृहमंत्री ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कैदियों की सजा माफ़ कर दी जाएगी। 339 कैदियों को प्रदेश की जेल से रिहा किया जाएगा। कैदी अब तक 14 से 20 साज की सजा काट चुके है। कैदियों में पांच महिला कैदी भी शामिल है। राजधानी से 36 और इंदौर से 28 कैदी रिहा किये जाएंगे। आगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों से अपील करते हुए कहा है कि रिहा होन के बाद अपराध की दुनिया में ना जाए। समाज की भलाई के लिए सभी काम जरूर करें।
— Advertisement —