सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन शिव मंदिर में भक्तों का जमवाड़ा लगा रहता हैं और कई लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। वहीं भगवान शिव इतने भोले हैं कि कोई भी भक्त उनकों सच्चे मन से भक्ति करता है तो वो प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन उनकी कृपा जितनी जल्दी प्राप्त होती है, उतनी ही जल्दी वे क्रोधित भी हो जाते हैं। इसलिए महादेव की पूजा करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सोमवार के दिन कुछ काम करना वर्जित भी माना गया है। ऐसे में इस दिन इन कामों को करने से जिंदगी में मुश्किलें आ सकती हैं।
– इस दिन शक्कर का सेवन न करें।
– दोपहर को न सोएं।
– किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में ना दें।
– इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा में यात्रा नहीं करें और खासकर पूर्व दिशा में तो बिल्कुल न करें।
– इस दिन माता से किसी भी प्रकार का विवाद ना करें।
– कुल देवता का किसी भी तरीके से अपमान ना करें। वरना जिंदगी में ढेर सारे कष्ट आ सकते हैं।
– इस दिन प्रात:काल 7:30 से 9:00 बजे तक राहु काल रहता है। लिहाजा इस समय यात्रा या किसी अन्य शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करना चाहिए।
– इस दिन शनि से संबंधित भोजन नहीं करना चाहिए। जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि का सेवन न करें।
– साथ ही शनि से संबंधित कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए। जैसे- काले, नीले, जामुनी या कत्थई रंग के कपड़े न पहनें।