दिल्ली में अब भी गर्मी से लोग बेहाल, अभी इतने दिन और करना होगा इंतजार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 15, 2020
Delhi Weather update

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं राजधानी दिल्ली में अब भी लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। दिल्ली में भी मानसून ने दस्तक तो समय से पहले ही दे दी थी लेकिन अब दिल्लीवालों को उमस और गर्मी ने परेशान कर रखा है।

मौसम विभाग की माने तो दिल्लीवालों को अभी भी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो इस बार अब तक दिल्ली में सामान्य से 46 फीसदी कम बारिश हुई है। दिल्ली में आम तौर पर इस समय तक 187 मिली मीटर बारिश दर्ज की जाती है लेकिन अबतक महज 80 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार की शाम से हल्की फुल्की बारिश तो हो सकती है।

दिल्ली में अब भी गर्मी से लोग बेहाल, अभी इतने दिन और करना होगा इंतजार

मौैसम विभाग के अनुसार अभी मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ चला है जिसकी वजह से राजधानी को शुष्क मौसम देखना पड़ रहा है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जो आने वाले दिनों में 35 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 19 जुलाई के बीच तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।