आंध्रप्रदेश: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक सुनाई दे रहे धमाके

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 14, 2020
andhra pradesh fire

आंध्रप्रदेश: आंध्र प्रदेश से भीषण आग की खबर आई है। विजाह जिले मेंस्थिति फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक लगी कि आसपास रहने वाले लोगों को इसके जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस भीषण आग में कई लोग झुलस गए है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

आग में झुलसे लोगों को गाजुवाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा लोगों को बचाने का कार्य भी चल रहा है।आग की उठती लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं। काफी दूर से ही आग की स्थिति को समझा जा सकता है।

धमाकों और आग देखने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. डीसीपी ने बताया कि घटना के समय केवल 4 लोग ही यूनिट के अंदर मौजूद थे और वे सुरक्षित बाहर आ गए हैं। अभी तक किसी की भी इस घटना में जान नहीं गई है।

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि लपटें एक रिएक्टर से आईं और फैल गईं। जिस वक्त यह घटना हुई यूनिट के अंदर केवल चार व्यक्ति मौजूद थे और अपनी जान की सुरक्षा के लिए बाहर भाग निकले। विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने खुद इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और इसकी निगरानी भी लगातार कर रहे हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।