कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन शहरों में आज से लगेगी पाबंदियां

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 14, 2020
lockdown

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और अब अम्रीजों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है। अब कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। बढ़ते मामलों के बीच देश के कई हिस्से फिर से लॉकडाउन की ओर बढे है। देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो रहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन शहरों में आज से लगेगी पाबंदियां

दरअसल, हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। आईएमए का कहना है कि अब तक 93 डाक्टर कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि हालात अभी और बिगड़ेंगे। कई राज्यों ने मंगलवार को फिर से लॉकडाउन के जो फैसले किए उससे तो यही लगता है कि अनलॉक की छूटों से कोरोना को पैर पसारने में मदद मिल रही है।

कोरोना को काबू करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत में सरकारी बसों को फिर बंद कर दिया गया है। ग्वालियर में एक दिन 191 केस आए तो आज शाम सात बजे से एक हफ्ते तक टोटल लॉकडाउन लागू हो रहा है, बिल्कुल कफ्यू की तर्ज पर सख्ती होगी।

दक्षिण कर्नाटक में आज रात से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में आज रात से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू हो रहा है। वाराणसी में पांच दिनों तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। पाबंदिया शाम के चार बजे के बाद लागू हो जाएंगी। जम्मू कश्मीर में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।