इंदौर: हवाला रुपयों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मंगलवार को एसटीएफ ने करीब 70 लाख रुपए हवाले का पैसा जब्त किया हैं. इस मामले में करीब सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि “एसटीएफ को काफी पहले से मुखबीरों के जरिये सूचना मिल रही थी कि हवाला का कारोबार किया जा रहा था. जिस पर एसटीएफ निगाहें थी.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसटीएफ ने जिन आरोपियो को गिरफ्तार किया है उनमें सुरेश पिता लेगुली सोंलकी,राजेंद्र पिता अंबालाल पटेल,अजय सिंह पिता भरत सिंह सोंलकी,मेहुल पिता भानु प्रसाद,पदसिंह पिता राजेंद्र सिंह गोहिल,दशरथ और विजय पिता बच्चू भाई शामिल है.
सभी आरोपियों से एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है. एसपी खत्री ने बताया कि “आरोपियों के पास नगदी के अलावा रूपए गिनने वाली तीन मशीन,नौ मोबाइल बरामद किया गया है. सभी आरोपी गुजरात के है. आरोपियों ने फ्लेट में चेंबर बना रखा था,जिसमें रुपए रख रखे थे.