Chandra Grahan 2021: जानें चंद्र ग्रहण की तिथि और समय, इन दो राशि वालों को रहना होगा सावधान

Share on:

जब चंद्रमा पृथ्वी की वास्तविक छाया में आए बिना ही बाहर निकल आता है, तो इसे उपछाया ग्रहण कहा जाता है। वहीं जब चंद्रमा पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है तो पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है। उपछाया ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होता है। चंद्र ग्रहण जब पूर्ण होता है तो सूतक काल 9 घंटे पूर्व से आरंभ होता है।

Chandra Grahan 2020 Timing: चंद्र ग्रहण 4 घंटे का, जानें कितने बजे लगेगा - chandra  grahan january 2020 lunar eclipse date timing in india tlifd - AajTak

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अंतरिक्ष में लगने वाले ये ग्रहण राशियों को प्रभावित करते हैं और नवंबर माह में लगने वाला साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भी राशियों पर असर डालने वाला है। आज हम आपसे इसी चंद्र ग्रहण के बारे में बात करने वाले हैं, जहां हम जानेंगे लगने वाले चंद्र ग्रहण की तारीख, समय, सूतक काल और किन राशियों पर पड़ेगा असर के बारे में..

Chandra Grahan 2021, Know Sutak Time & other important points about lunar  eclipse

ज्योतिषशास्त्र में ग्रहण का बहुत महत्व होता है, इसका सीधा असर मानव की कुंडली पर पड़ता है। इसे अंदेखा किया जाना कई तरह की परेशानी पैदा कर सकता है। इस वर्ष लगने वाला दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 दिन बुधवार को लगने वाला है। इस साल कुल चार ग्रहण दस्तक दे रहे हैं, जिसमें से यह तीसरा है। इस चंद्र ग्रहण के लगने के अगर समय की बात करें तो यह दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर लगेगा जो भारतीय समय के अनुसार यह शाम 5 बजकर 33 मिनट पर लगेगा। ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से इस वर्ष लगने वाले दूसरे और अंतिम चंद्र ग्रहण का सीधा असर दो राशियों पर पड़ने वाला है।

rashi5-696x367

वृश्चिक राशि
19 नवंबर 2021 को लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर वृश्कि राशि के जातकों पर भी पड़ने वाला है। इस दिन केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे। इस दौरान जातक किसी भी प्रकार का अवैध कार्य न करें और न ही अपने सामने होता हुआ देखें। फिजूल का खर्च आप पर भारी पड़ सकता है इसलिए इससे भी सावधान रहें। चंद्र ग्रहण के दौरान निवेश भूल से भी न करें। गलत संगत या नशा से दूर रहने की कोशिश करें।

rashi

वृष राशि
इस वर्ष का आखिरी और द्वितीय चंद्र ग्रहण वृष राशि पर असर डालने वाला है। ऐसे में इस राशि के समस्त जातकों को सलाह दी जाती है कि वह इस दौरान थोड़ी सतर्कता बरतें। चंद्र ग्रहण के दौरान किसी से भी वाद-विवाद न करें क्योंकि ऐसा करने से नुकसान आपका ही होगा। इस दौरान आप अपने क्रोध पर काबू रखें, वाहन चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें हो सके तो अति आवश्यकता पड़ने पर ही वाहन का इस्तेमाल करें।। राहु का वृष राशि में गोचर हो रहा है ऐसे में वाणी पर लगाम नहीं लगाने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।