धर्मेश यशलहा
पुर्सला वैंकट सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर और भारतीय पुरुष हाँकी टीम ने ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में 3-1से हराकर इतिहास बना दिया, पुरुष हाँकी में 8ओलंपिक स्वर्ण विजेता भारत सेमीफाइनल में आकर 41साल बाद पदक जीतने की ओर बढ रहा है
26वर्षीय पी.वी.सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीत लिया, पदक का रंग चांदी से कांसे का हुआ लेकिन एक बार फिर यह सफलता स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, बैडमिंटन की सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है, पुरुषों में भी यह कीर्तिमान अकेले पहलवान सुशील कुमार के नाम है, उन्होंने भी कुश्ती में 2008 बेइजिंग चीन में कांस्य और 2012लंदन में रजत पदक जीता था,
1अगस्त को छठवें क्रम की पी.वी.सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्यपदक मुकाबले में आठवां क्रम प्राप्त चीन की ही बिंगझिआओ को 52मिनट में 21-13,21-15 से हराया, सिंधु की ही पर 16वें मुकाबले में सातवीं और लगातार दूसरी जीत है,सिंधु इस जीत से गदगद है, वह पदक लाई,प्रशिक्षक दक्षिण कोरियाई पार्क तेई संग भी बेहद खुश हुये, लगातार दूसरा पदक लाने की खुशी पिता रमन्ना को
सिंधु के पिताजी पी.वी.रमन्ना ने हैदराबाद से चर्चा करते हुये कहा”हम चाहते तो स्वर्ण थे, लेकिन यह भी सोच रखा था कि कैसे भी पदक जरूर मिले, सिंधु ने यह कर दिखाया, लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतना भी बडी उपलब्धि है”
वे बैडमिंटन महिला एकल में दो ओलंपिक पदक पानेवाली चौथी खिलाड़ी है,सिंधु ने रियो ओलंपिक की तरह ही टोक्यो ओलंपिक में भी भारत को दूसरा पदक दिलाया है
चेन युफेई को स्वर्ण
महिला एकल फाइनल में चीन की चेन युफेई ने दूसरे क्रम की चीनी-ताईपेई की ताई त्जु यिंग को 21-18,19-21,21-18से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया, दोनो ं के बीच बैडमिंटन फाइनल में सातवाँ मुकाबला था, प्रथम क्रम प्राप्त 23वर्षीय चेन ने सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगझिआओ को और 27वर्षीय ताई ने पी.वी.सिंधु को हराया,चीन को टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन में यह दूसरा स्वर्ग पदक हैं
लगातार तीसरे ओलंपिक में पदक चेन लोंग को चीन के 32वर्षीय चेन लोंग लगातार तीसरे ओलंपिक में पदक जीतने का कीर्तिमान 2अगस्त को बनायेंगे,छठवें क्रम के चेन लोनग ने सेमीफाइनल में पाँचवे क्रम के इंडोनेशिया के एंथोनी सिन्सुका जिंटिंग को 56मिनट में21-16,21-11से हराया, चेन ने 2012 में कांस्य और 2016में स्वर्ण पदक जीता है, पुरुष एकल के अन्य सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक कांस्यपदक प्राप्त चौथे रम के डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन को 21-18,21-11से पराजित किया
49सालों के बाद…
पुरुष हाँकी के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ब्रिटेन को, जर्मनी ने अर्जेंटीना कोऔर बेल्जियम ने स्पेन को 3-1से हराया, चार में से तीन मैचों में एक-सा गोल स्कोर रहा, आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को निर्धारित समय में 2-2की बराबरी के बाद शूट आउट में 3-0 से हराया, 1972ओलंपिक के बाद पहली बार भारत क्वार्टर फाइनल से आगे बढा है,एस्ट्रो टर्फ के बाद ओलंपिक में भारत की ब्रिटेन पर पहली जीत है,भारत 49साल बाद सेमीफाइनल में इसलिये है क्योंकि 1980 मास्को ओलंपिक में 6टीमों में ही लीग कम फाइनल हुआ,लीग की दो श्रेष्ठ टीमें स्पेन और भारत फाइनल खेली, सेमीफाइनल हुआ ही नही था, लीग में भारत-स्पेन 2-2गोल से बराबर रहे थे, फाइनल में भारत स्पेन से4-3से जीता, मनप्रीतसिंह के नेतृत्व में भारत से 7वें मिनट में दिलप्रीतसिंह16वें मिनट में गुरजंतसिंह और 57वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल किये, ब्रिटेन से सेम वार्ड ने 45वें मिनट में एकमात्र गोल किया, गोलकीपर पी.आर.श्रीजैश ने बेहतरीन बचाव किये, ब्रिटेन को 8पेनल्टी काँर्नर मिले,जिसमें से एक ही गोल में बदल सका.
3अगस्त को भारत विश्व विजेता बेल्जियम से सुबह 7बजे और आस्ट्रेलिया, जर्मनी से सेमीफाइनल खेलेगा, भारत 2016ओलंपिक में बेल्जियम से ही क्वार्टर फाइनल में1-3 से पराजित हुआ था,भारत को आठवां स्थान मिला, भारत फाइनल में पहुंचा तो 41साल बाद ओलंपिक हाँकी के फाइनल में पहुंचेगा, महिला टीम का क्वार्टर फाइनल 2अगस्त को 3बार की विजेता आस्ट्रेलिया से है, महिला हाँकी में भारत तीसरी बार ही खेल रहा है और पहली बार क्वार्टर फाइनल में है,रियो 2016में भारतीय महिला हाँकी टीम 12वें और आखिरी स्थान पर रही थी
मुक्केबाजी में भारत को एक ही पदक से संतोष करना होगा, दूसरा मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में बाहर भारत के सतीश कुमार सुपर हैवीवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बाखोदिर v जालोलोव से 5-0से मात खा गये,32वर्षीय सतीश को जालोलोव के पंचों से खरोच भी आई, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में है, पूजारानी भी क्वार्टर फाइनल में हारी है कुश्ती में भारतीय पहलवानों के मुकाबले 3अगस्त से शुरु होगें, चक्का फेंक मे भारत की कमलप्रीत कौर फाइनल में हिट जैसा बेहतर चक्का फेंकती है तो, 2अगस्त को एक और पदक दिलवा सकती है।