कोरोना वैक्सीन में देरी से देश को नुकसान, जीडीपी में होगी 7.5 फीसदी गिरावट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2020
GDP

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के बड़े से बड़े देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। ऐसे में कई जानकारों का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वैैक्सीन के देरी बनने का भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन में देरी का मतलब होगा कि वित्त वर्ष 2021 के दौरान देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का 7.5 फीसदी तक गिर जाना।

वहीं बैंक ऑफ अमेरिका के अनुसार आर्थिक गतिविधियां कम होने की वजह से बेस केस में जीडीपी 4 फीसदी तक लुढ़क सकती है। बता दें कि अब तक कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं लेकिन किसी को भी फिलहाल प्रमाणिकता नहीं दी गई है। अब ऐसे में कई अनुभवियों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में तकरीबन 5 फीसदी की गिरावट आ सकती है।

कोरोना वैक्सीन में देरी से देश को नुकसान, जीडीपी में होगी 7.5 फीसदी गिरावट

गौरतलब है कि जिस समय देश में कोरोना वायरस की एंट्री हुई उस समय देश पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रहा था ऐसे में कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन से देश में आर्थिक गतिविधियां लगभग पूरी तरह से बंद हो गई। जिसके कारण अब देश की जीडीपी और भी ज्यादा निचे जाने की कगार पर है।