उज्जैन : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के अन्तर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किये जाने के परिपालन में उज्जैन जिले में आगामी 11 अगस्त को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हरिफाटक ब्रिज के नीचे स्थित संभागीय हाट बाजार के प्रांगण में किया जायेगा।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मेले के सफल आयोजन के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। आदेश के तहत सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत होंगे। कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था/पुलिस बल तैनाती की व्यवस्था, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र को स्थानीय नियोजकों/उद्योगों से सम्पर्क कर रिक्त पदों की सूचना प्राप्त करना और सम्बन्धित नियोजकों को रोजगार मेले में आमंत्रित करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार एवं अन्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनीटाइजर, मास्क और फर्स्टएड की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।
इसी प्रकार जिला अभियंता एमपीईबी को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था के सुचारू प्रवाह, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी को नियोजकों से सम्पर्क कर रिक्तियां प्राप्त करने, सम्बन्धित को मेले में आमंत्रित करने, मेले से सम्बन्धित प्रतिवेदन तैयार कर शासन को प्रेषित करना, समस्त सीईओ जनपद पंचायत को उनके सम्बन्धित जनपद क्षेत्र में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा बेरोजगार आवेदकों को मेले में शामिल होने के लिये प्रेरित करना, उपायुक्त नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टेंकर, शौचालय, साफ-सफाई और स्थल के सेनीटाइजेशन तथा शहरी क्षेत्रों में रोजगार मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को जिले के समस्त शहरी क्षेत्रों में रोजगार मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार, जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार और मेला स्थल पर उपस्थित आवेदकों के पंजीयन की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने आदेश दिये हैं कि उक्त समस्त अधिकारी सीईओ जिला पंचायत से नियमित सम्पर्क में रहें और सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें।