रेल मंत्री से मिले सांसद फिरोजिया, 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन पर की चर्चा

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उज्जैन सहित संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए चर्चा की है। इनमे कुछ ट्रेनें ऐसी है जिनका ठहराव कोरोना के बाद से स्टेशनों पर नही हो रहा है,जबकि कुछ ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो अभी उज्जैन से बायपास हो कर गुजर रही हैं। इन ट्रेनों को व्हाया उज्जैन हो कर चलने की मांग सांसद श्री फ़िरोजिया ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंप कर की है।

उज्जैन- चितौड़ गढ़ के बीच चलने वाली वीर भूमि ट्रेन को पुराने समय पर चलाने की बात सांसद श्री फ़िरोजिया ने कही है। इस दौरान उन्होंने रतलाम मंडल के सभी सांसदों द्वारा इस विषय मे भेजे गए प्रस्ताव का हवाला भी पत्र में दिया है। इसी तरह इंदौर से फतेहाबाद उज्जैन से नागपुर व तिरुपति होते हुवे रामेश्वरम के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का भी पत्र दिया है। पत्र में सांसद ने बताया है कि इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर आने वाले शहरों का उज्जैन इंदौर से व्यापारिक दृष्टि से भी गहरा संबंध है साथ ही इस ट्रेन के चलने से महाकालेश्वर , ओंमकारेश्वर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से सीधा संपर्क होने के साथ ही भगवान व्यंकटेश, तिरुपति देवस्थान भी मां अहिल्या व श्रीकृष्ण के सांदीपनि आश्रम से जुड़ जाएगा।

उज्जैन फतेहाबाद इंदौर के बीच चले मेमू ट्रेन
उज्जैन फतेहाबाद इंदौर के बीच निरंतर मेमू ट्रेन चलाने के लिए भी पत्र दिया गया है। इस ट्रेन के चलने से उज्जैन इंदौर में पढाई और व्यापार व्यवसाय के लिए आने जाने वालों को सुविधा होगी।

राजधानी का स्टॉपेज नागदा में किया जाये
नागदा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के स्टापेज की के लिए भी रेल मंत्री से चर्चा की गई है। साथ ही सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस का तराना रोड स्टेशन पर स्टापेज, इंदौर पुणे के खाचरौद रेलवे स्टेशन पर स्टापेज करने के लिये भी चर्चा की गई है।

विक्रमगढ़ आलोट और महिदपुर रोड पर पहले की तरह हो स्टापेज
विक्रम गढ़ आलोट के पास स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ का हवाला देते हुवे सांसद फिरोजिया ने रेल मंत्री को बताया है कि यहां पर जयपुर मैसूर एक्सप्रेस, जयपुर चेन्नई, जयपुर कोयंबटूर, जोधपुर पुरी, जयपुर-सिकंदराबाद, भगत की कोठी, बीकानेर, बिलासपुर, बाँद्रा से माता वैष्णव देवी, हापा से वैष्णवदेवी, बाँद्रा-दरभंगा के स्टापेज की बात की है। वही महिदपुर रोड पर इंदौर, नई दिल्ली, जोधपुर इंदौर, बाँद्रा, हरिद्वार, देहरादून एक्सप्रेस, बाँद्रा दरभंगा अवध एक्सप्रेस के स्टापेज की बात कही है।

हमसफर एक्सप्रेस के उज्जैन हो कर चलने के लिए भी हुई चर्चा
सांसद फ़िरोजिया ने रेल मंत्री को बताया कि तात्कालिक रेल मंत्री ने 17 मार्च 2018 को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर घोषणा की थी कि उज्जैन को सभी प्रमुख देव स्थानों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए इंदौर पूरी ओर अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस को व्हाया उज्जैन होकर चलाया जाना चाहिये। साथ ही 63 वे अखिलभारतीय रेलवे सप्ताह के समापन अवसर पर 2018 में रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को पेंट्रीकार सहित चलाया जाएगा लेकिन ये ट्रेन अभी तक प्रतिदिन शुरू नही हो पाई है।