राज कुंद्रा केस के बाद ऐसी है शिल्पा शेट्टी की हालत, पहली बार सामने आया बयान

Ayushi
Updated on:
Shilpa Shetty:

बॉलीवुड एक्ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी इन दिनों अपने पति को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। दरअसल, उनके पति अश्लील फिल्म बनाने को लेकर जेल की हवा खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने पति के पोर्न फिल्‍मों से जुड़े मामले में फंसने के बाद पहली बार अपनी तरफ से कुछ कहा है। उन्होंने कहा है कि हां प‍िछले कुछ द‍िन उनके लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं, लेकिन उन्‍होंने अभी तक इस मामले पर अपनी चुप्‍पी नहीं तोड़ी है।

बता दे, शिल्पा शेट्टी ने बयान देते हुए ये कहा है कि हां, पिछले कुछ द‍िन हर तरह से मेरे ल‍िए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। मुझपर मीडिया और मेरे शुभच‍िंतकों (नहीं) की तरफ से कई आरोप, अफवाहें और तोहमतें लगी हैं। कई लोगों ने मुझे ट्रोल क‍िया है और कई लोगों ने न स‍िर्फ मुझपर बल्कि मेरे परिवार तक पर सवाल उठा द‍िए हैं। मेरा बयान है- मैं ने इसपर अभी तक कुछ भी नहीं बोला है।

shilpa shetty, raj kundra

उन्होंने कहा है कि मैं आगे भी इस केस पर कुछ भी कहने से दूर रहना ही पसंद करूंगी. मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहने वाली, इसलिए कृपया मेरी ओर से झूठी बयानबाजी देना बंद करें। बता दे, एक सेलिब्रिटी के रूप में उन्होंने कहा कि कभी शिकायत न करें, कभी समझाएं की अपनी फिलॉसफी को दोहराते हुए मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि मुझे देश की न्यायपालिका और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर पूरा भरोसा है।

राज कुंद्रा पर द‍िया गया एक्ट्रेस का बयान कुछ इस तरह है –

एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘एक परिवार के रूप में, हम अपने सभी उपलब्ध कानूनी उपायों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन, तब तक मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं – विशेष रूप से एक मां के रूप में – मेरे बच्चों की खातिर हमारी गोपनीयता का सम्मान करें और आपसे अनुरोध है कि आप इसकी सत्यता की पुष्टि किए बिना आधी-अधूरी जानकारी पर टिप्पणी करने से बचें।

मैं एक गौरवान्वित कानून का पालन करने वाला भारतीय नागरिक हूं और पिछले 29 वर्षों से एक मेहनती पेशेवर हूं। लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है और मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया। ऐसे में इसलिए, सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय में मेरे परिवार और निजता के ‘मेरे अधिकार’ का सम्मान करें। हम मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करते. कृपया कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते! सकारात्मकता और कृतज्ञता के साथ। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।