अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, 50 हजार की शराब जब्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 1, 2021

कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर राजनारायण सोनी के निर्देश पर एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई एवं आज लगातार तीसरे दिन प्रभावी कार्यवाही जारी है।
आबकारी विभाग द्वारा आज प्रातः आबकारी उपनिरीक्षक नितिन आशापुरी के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया इस टीम में आरक्षक सतेज मुकेश एवं सुरेश शामिल थे ।

स्नेह लता गंज स्थित फ्लैट से आरोपी सोमिल पिता हरेन्द्र गुप्ता के कब्जे से 19 बोतल विदेशी मदिरा एवं 225 पाव देशी मदिरा के जप्त किए गए कुल 54.75 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसका एफ एस एल से जांच कराए जाने हेतु कार्रवाई की जा रही है । आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया और गहन पूछताछ जारी है । जप्त मदिरा की कीमत लगभग 50,000/- है।