उज्जैन : शनिवार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा श्रावण-भादौ माह में महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रावण माह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को लगाई गई समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी की ब्रीफिंग सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई।
एडीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने निर्धारित कर्त्तव्य स्थल पर रविवार एक अगस्त को पहुंचकर अवलोकन करें। आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लें। भगवान महाकाल के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में किसी प्रकार की असुविधा न हो। कानून एवं व्यवस्था बनी रहे। सभी अधिकारी निर्धारित कर्त्तव्य स्थल पर हमेशा मौजूद रहें।
चारधाम मन्दिर में क्राउड मैनेजमेंट उचित रूप से किया जाये। दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु शान्तिपूर्वक तरीके से निरन्तर चलते रहें, इस बात का विशेष ध्यान रखें।सभी अधिकारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर रविवार को पहुंचकर अवलोकन करें, कानून व्यवस्था बनाये रखें तथा एक जगह पर सोशल गेदरिंग न होने दें, एडीएम द्वारा समस्त अधिकारियों की ड्यूटी की ब्रीफिंग ली गई।