Indore News : इंदौर में होगा सीरो सर्वे, संभागायुक्त ने की समीक्षा

Share on:

इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सीरो सर्वे के संबंध में आज कमिश्नर कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए सीरो सर्वे शुरू किया जायेगा। यह सर्वे बच्चों की एंटी बॉडी का पता लगाने लिए किया जाएगा। सीरो सर्वे का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जायेगा। सर्वे रैंडम तरीके से किया जाएगा, जिसका कार्य अगले सप्ताह के अंत तक शुरू हो जायेगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज दिल्ली के अनुसार 25 चुने गए वार्ड में से 1848 सैंपल लेना होंगे। ये सेम्पल रेंडम्ली होंगे। सीरो सर्वे की टीम में नगर निगम स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ, नर्सेज और जिले के अधिकारी होंगे। सर्वे के दौरान बच्चों के ब्लड सैम्पल्स लिए जायेंगे। सैंपल कलेक्शन के लिए 40 टीमें होंगी और 20 रिजर्व्ड टीमें होंगी।

बैठक में बताया गया कि यह सर्वे सिर्फ बच्चों के लिए होगा। सर्वे आयु के आधार पर तीन केटेगरी में होगी। एक से 6 वर्ष, 6 से 9 वर्ष और 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का केटेगरीवार सर्वे किया जायेगा। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने डीन मेडिकल कॉलेज को सर्वे के संबंध में सोमवार से प्रशिक्षण आरंभ करने के निर्देश दिये।