बड़ी कार्रवाई :103 करोड़ बकाया होने पर नेशनल स्टील की बिजली काटी

Shivani Rathore
Published on:
electricity bill

इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया राशि वसूली को लेकर अब तक की  सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर-धार रोड़ स्थित नेशनल स्टील की बकाया रकम एक सौ तीन करोड़ रूपए की वसूली को लेकर बुधवार सुबह कनेक्शन विच्छेद करने की प्रभावी कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग आदि को लेकर नेशनल स्टील घाटा बिल्लौद का करीब 6 वर्ष पहले प्रकरण बनाया था।

उक्त कंपनी ने स्थानीय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय आदि से राहत के लिए कई बार प्रयास किए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने भी विद्युत वितरण कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद नेशनल स्टील ने 27 जुलाई को पुनः इंदौर उच्च न्यायालय में गुहार लगाई। यहां से एक बार फिर नेशनल स्टील को कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री ने इंजीनियरों की टीम भेजी।

कार्यालय यंत्री श्री टीसी चतुर्वेदी पदेन तहसीलदार श्री चंद्रशेखर झा, वितरण केंद्र प्रभारी श्री संजीव कुमार आदि ने घाटा बिल्लौद पहुंचकर नेशनल स्टील की फैक्ट्री और कॉलोनी का कनेक्शन 33 केवी ग्रिड से विच्छेदित किया। यह पहला मौका है कि बिजली कंपनी ने 100 करोड़ रूपए से अधिक बकाया राशि वसूली के लिए इस तरह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। इसके साथ नेशनल स्टील के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्थित खाते भी फ्रीज किए गए हैं।