राजनीति में एंट्री नहीं ले रहे CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय? जल्द अमेरिका के लिए होंगे रवाना

Mohit
Published on:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, अपने गृह क्षेत्र बुधनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय ने कहा “वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं.” यह ऐलान करते समय उनके पिता शिवराज सिंह चौहान और मां साधना सिंह भी मौजूद थे. कार्तिकेय ने एक भावुक स्पीच दी और भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां बताया.

कार्तिकेय ने बुधनी के कार्यकर्ताओं और जनता के साथ अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा “अपने जीवन में मैं बहुत सारी चीजों को लेकर अपने आप को खुशनसीब मानता हूं. सबसे पहले तो ऐसे माता-पिता मिले जिन्होंने सारी खुशियां दीं और फिर आप जैसे साथी मिले. आप जैसे कार्यकर्ता मिले. हमने हमेशा उन्हें कार्यकर्ता साथी नहीं बड़ा भाई, परिवार का सदस्य माना. कोई केवल कहने से बड़ा नहीं होता हमेशा से मैंने यही सोचा कि आप मेरे अपने हैं. मेरे परिवार के सदस्य हैं. मैं आप सभी के बीच 2012 से आ रहा हूं. आप लोगों ने मुझे जीवन में इतनी उपलब्धियां दी है, जिनका मैं चाह कर भी अहसान नहीं चुका सकता.”

उन्होंने आगे कहा “आज मैं आप सबका आशीर्वाद लेने आपके बीच आया हूं. काफी समय से आप सबके बीच सक्रिय हूं. साल 2018 में मैंने अपनी लॉ की पढ़ाई पुणे के सिंबोसिस इंस्टीट्यूट से खत्म की. जाहिर सी बात है मेरे मन में एक जिज्ञासा थी, हर विद्यार्थी के मन में जिज्ञासा होती है कि ग्रेजुएशन किया है तो पीजी भी करूं. लेकिन, साल 2018 आते ही पहले विधानसभा चुनाव और फिर 2019 में लोकसभा चुनाव आ गया. मैंने यह सोचकर काम किया कि पार्टी मेरी मां है. आप सब से मुझे बहुत स्नेह है, मेरे प्रति आपका वात्सल्य ही मेरी ताकत है. आपसे भले ही शारीरिक रूप से दूर जा रहा हूं, लेकिन मेरा मन हमेशा आपके साथ है. मैं भी आपके साथ हर सुख-दुःख में हमेशा हूं. हमें साथ मिलकर जनसेवा के इस कारवां को आगे बढ़ाना है, थोड़े विराम के बाद पुनः हम सब आगे साथ मिलकर यह काम करेंगे. आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद साथ लेकर जा रहा हूं.”