भोपाल : राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज मंत्रालय में कोरोना काल में परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति में आई कमियों को लेकर समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, आयुक्त परिवहन मुकेश जैन एवं अपर परिवहन आयुक्त अरविन्द सक्सेना भी उपस्थिति थे।
अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में वाहनों के रेग्युलर पंजीयन नहीं होने, लॉक डाउन के कारण वाहन एवं वाहन चालकों से जुर्माने एवं वाहनों के पंजीयन नंबर की नीलामी से होने वाली नियमित आय भी प्रभावित हुई है।
मंत्री श्री राजपूत अधिकारियों से कहा कि परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त एवं दुरूस्त करें। विभागीय गतिविधियों के लिए राजस्व महत्वपूर्ण है आप नियमानुसार कार्यवाही करें परंतु आम जनता को तकलीफ न हो।