मंदसौर शराबकांड: जहरीली शराब पीने से चली गई आंखों की रोशनी, कुछ देर बाद हुई मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 27, 2021
Indore News

मंदसौर: एमपी में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। कुछ दिन पहले ही मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन यह सिलसिला अभी भी जारी हैं। दरअसल, मंगलवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। पिपलिया मंडी के मृतक अनिल के परिजनों का यह कहना हैं कि बीती रात उसने शराब पी थी। मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

इस शराबकांड में लोगों की लगातार मौत हो रही हैं और अब तक करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले को देखने के बाद पिपलिया मंडी देशी शराब की दुकान पर भी पुलिस टीम पहुचीं है। बताया जा रहा है कि खंखराई में किराना दुकान से लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी और यहीं से बिना लेबल की शराब खरीदकर पी गई थी।

गौरतलब है कि मंदसौर में जहरीली शराब पीने से रविवार को भी 3 लोगों की मौत हुई थी। इन तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया था। इस मुद्दे पर राजनीति में भी गर्माहट आ गई थी। जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने शख्त कार्रवाई करना शुरू कर दी थी। वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के निरीक्षक को निलंबित किया था। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।