जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मंदसौर जिला आबकारी अधिकारी का हुआ उज्जैन तबादला

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 27, 2021

मंदसौर: शासन ने मंदसौर के आबकारी अधिकारी सीपी सांवले का तबादला उज्जैन फ्लाइंग स्कॉट में कर दिया है। इनके स्थान पर नीमच जिला आबकारी अधिकारी को पदभार दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, जहरीली शराब को पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना मंदसौर जिले के खखराई गांव की है। इन तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया था।

इस मुद्दे पर राजनीति में भी गर्माहट आ गई थी। जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने शख्त कार्रवाई करना शुरू कर दी थी। वहीं शराब पीने से हुई मौतों के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में पिपलिया मंडी के थाना प्रभारी सहित एक एसआई को निलंबित किया जा चुका है। अब जिले के आबकारी अधिकारी का भी उज्जैन फ्लाइंग स्कॉट में तबादला कर दिया गया है।