राजस्थान में सियासी हलचल तेज, CM गहलोत के आवास पर ढाई घंटे चली मीटिंग

Share on:

पंजाब के बाद अब राजस्थान में सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के आवास पर शनिवार की रात को करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई है. इस बैठक में दिल्ली से जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने सीएम के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के मुद्दे पर मंथन किया. अब आज दोनों नेता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

जानकारी के अनुसार, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ गहलोत की मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के फार्मूले पर लंबी बात चली. आगे सबकुछ सीएम गहलोत की सहमति पर निर्भर करेगा. मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, इसकी तारीख भी गहलोत को ही तय करनी है. आलाकमान चाहता है मंत्रिमंडल विस्तार जुलाई में ही हो जाए. इसके साथ-साथ जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी होनी हैं.