इंदौर : मिनी मुंबई के नाम से जाने जाना वाला शहर इंदौर स्वच्छता की सूचि में सबसे पहले शामिल होकर अपने शहर वासियों को गौरवान्वित महसूस करवाता है. वहीं बात की जाए अगर इंदौर एयरपोर्ट की तो अपनी एक अलग पहचान बना चुका इंदौर का अंतर्राष्ट्रीय देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का विशेष योगदान रहा उनका तबादला वाराणसी हो चूका है.
जी हाँ, यह वहीं डायरेक्टर है जिसने देश में सबसे पहले इंदौर एयरपोर्ट को प्लास्टिक फ्री बनाया। हालाँकि अभी नए एयरपोर्ट डायरेक्टर की घोषणा नहीं हुई है, जब तक फिलहाल यह प्रभार संयुक्त महाप्रबंधक (सिविल) प्रमोदचंद्र शर्मा देखेंगे। आर्यमा सान्याल ने चर्चा के दौरान कहा- इंदौर ने मुझे बहुत अपनापन दिया। साढ़े 4 साल पहले एयरपोर्ट डायरेक्टर के रूप में इंदौर आई थी।
अब मैं जहां भी रहूंगी, इंदौर की बेटी बनकर रहूंगी। यहां के लोगों का स्नेह हमेशा याद रखूंगी। सान्याल ने देश में इंदौर एयरपोर्ट को सबसे पहले प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट का खिताब दिलाया था।