भोपाल LDC ने डिप्टी कमिश्नर को जड़ा थप्पड़

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश जीएसटी भवन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है अरेरा हिल्स स्थित जीएसटी भवन में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर ओमकारेश्वर खांचन को ऑफिस में काम करने वाले क्लर्क ने विवाद के दौरान थप्पड़ जड़ा है। हालांकि घटना गुरुवार दिनांक 22 जुलाई 2021 की बताई जा रही है। दोनों के बीच विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ओम्कारेश्वर खांचन ग्रे और क्लर्क नवदीप सेंगर का काफी समय से विवाद चल रहा था उन्होंने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि नवदीप सेंगर कई बार शराब के नशे में ऑफिस आ जाता था इसलिए वह उसे डांट देते थे।

घटना वाले दिन वह नशे में नहीं था लेकिन निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। जब डिप्टी कमिश्नर ने उसे डांटा तो वह अपनी कुर्सी से उठा और डिप्टी कमिश्नर के गाल पर चांटा मार दिया। मारपीट के दौरान पास खड़े अन्य कर्मचारियों ने डिप्टी कमिश्नर को बचाया। हमला करने के बाद नवदीप ऑफिस से चला गया। फिलहाल फरार क्लर्क की तलाश जारी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।