Bhopal: बड़े अखबार समूह पर IT की छापेमारी, दिल्ली समेत कई ठिकानों पर हुई कार्रवाई

Mohit
Published on:

भोपाल: आज यानी गुरुवार को एक बड़े अखबार समूह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक बड़े अखबार के भोपाल, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद समेत देशभर के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, भोपाल में समूह के मालिक के घर पर भी जांच टीम पहुंची और कार्रवाई की. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी के कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई है.

समूह के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है. जानकारी सामने आई है कि अखबार के कार्यालय में मौजूद सभी कमर्चारियों के फ़ोन भी आयकर द्वारा जब्त कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, समूह द्वारा चुके टैक्स में अंतर् पाए जाने से यह कार्रवाई की गई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूरी कार्रवाई दिल्ली और मुंबई टीम द्वारा संचालित की जा रही है.