मथुरा में मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा, जमीन में दबीं छह से ज्यादा महिलाएं, बचाव कार्य जारी

Mohit
Published on:

मथुरा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी मंगलवार को वृंदावन के समीपवर्ती ग्राम अक्रूर में मिट्टी की ढाय गिर गई. खुदाई करने आई करीब आधा दर्जन महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गई है. बचाव के लिए आस-पास के लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद जेसीबी से खोदाई शुरू कराई गई. तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया. गांव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि गांव अक्रूर में कुछ महिलाएं मिट्टी के एक टीले पर गई थीं. सभी महिलाएं घर के इस्तेमाल के लिए मिट्टी खोद रही थीं. तभी अचानक मिट्टी का टीला महिलाओं पर गिर गया और आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी में दब गईं. ढाय गिरने के बाद महिलाएं चीख पुकार मचाने लगीं. आसपास काम कर रहे कुछ लोग बचाव के लिए दौड़े और उन्होंने अपने स्तर से बचाव का कार्य शुरू किया.

वहीं प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से खोदाई की गई जिसमें तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। अन्य की तलाश के लिए अभियान जारी है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है. वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी बचाव अभियान पर नजर रखे है.