कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयार सरकार, 6-12 साल के बच्चों दी गई Covaxin की डोज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 19, 2021

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के चलते बच्चों की वैक्सीन पर भी तेजी से सरकार काम कर रही है। बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक ने बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल जून में शुरू कर दिया था जिसके बाद अब जल्द ही ट्रायल में शामिल बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जाने की तैयारी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एम्स में ट्रायल के दौरान शामिल हुए 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते 2 से 6 साल के बच्चों को दूसरी डोज दे दी जाएगी। जिसके बाद इसकी अंतरिम रिपोर्ट इस महीने के आखिरी में आने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट से मोटे तौर पर पता चल जाएगा कि वैक्सीन बच्चों पर कितनी असरदार है।