कोरोना: बकरीद पर ढील और कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर भड़के मुद्दे, SC ने सरकार से मांगा जवाब

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 19, 2021

नई दिल्ली: केरल सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने बकरीद को लेकर कोविड-19 प्रतिबंधों में तीन दिन की छूट देने के खिलाफ दायर याचिका पर आज जवाब दाखिल करने को कहा है. वहीं हाल ही में बकरीद से पहले प्रतिबंधों में ढील देने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. यह ढील ऐसे वक्त में दी गई है जब राज्य में कोविड मामलों और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि देखी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट अब कल यानी मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जुलाई को केरल में बकरीद का त्योहार को लेकर कोरोना काल में ढील देने के सरकार के इस फैसले से विपक्षी दाल काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. IMA ने सरकार के फैसले को कानूनी चुनौती देने की चेतावनी दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि “अगर कांवड़ यात्रा गलत है, तो बकरीद पर पाबंदियों में ढील देना भी गलत है. खासकर ऐसे राज्य में जो फिलहाल कोविड-19 के केंद्रों में शुमार है.”

कोरोना: बकरीद पर ढील और कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर भड़के मुद्दे, SC ने सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने ट्वीट किया, “केरल सरकार द्वारा बकरीद समारोह के लिए 3 दिनों की छूट प्रदान करना निंदनीय है क्योंकि राज्य फिलहाल कोविड-19 के केंद्रों में से एक है. अगर कांवड़ यात्रा गलत है, तो बकरी पर सार्वजनिक समारोह की छूट देना भी गलत है.”