जिला पंचायत CEO ने पंचायत सचिव को हटाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 14, 2021

बड़वानी : जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह ने ग्राम पंचायत रोसमाल के सचिव ज्वारसिंह सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सचिव सोलंकी का मुख्यालय जनपद पंचायत पाटी नियत किया गया है।


जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार सचिव श्री ज्वारसिंह सोलंकी के विरूद्ध थाना पलसूद में भारतीय दण्ड संहित की धारा 420, 120(बी), 4, 76, 79 एवं 6(1) के तहत एफआईआर दर्ज होकर 09 जुलाई 2021 से वर्तमान में केन्द्रीय जेल बड़वानी में पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने के कारण निलंबित किया गया है।