सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हुई कटौती के बाद आज एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि एमसीएक्स (MCX) पर 10 ग्राम सोने के भाव में 0.19 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं चांदी के दाम में 0.03 फीसदी की बढ़त की गई है। इसके अलावा आज अगस्त डिलिवरी वाला सोना करीब 100 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 47,981 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं चांदी की बात करें तो इसके दाम में भी आज मामूली तेजी आई है। जानकारी के मुताबिक, आज एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 47,981 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है और चांदी 0.03 फीसदी की तेजी के बाद 69,100 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।