ग्रामीणों के लाइट मांगने पर विधायक ने बेटे की कसम खाने की रखी शर्त, वीडियो वायरल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 13, 2021

लखनऊ। अपने अक्सर नेताओं के वोट मांगने के अलग-अलग तरीके देखें होंगे। लेकिन अपने कभी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के विधायक वीर विक्रम सिंह जैसा तरीका अपने कही नहीं देखा होगा। दरअसल, शाहजहांपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सुर्खियों में छाया हुआ है। आपको बता दें कि, इस वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि बेटे की कसम खाकर कहो कि बीजेपी को वोट दिया, तभी लाइट लगवाउंगा।

साथ ही पूरे मामले की बात की जाए तो दरअसल, ग्रामीण ने अपने यहां लाइट लगवाने की फरियाद की थी। ग्रामीणों द्वारा फरियाद करने पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह यह कह रहे हैं कि तुम अपने बेटे की कसम खाकर कहो कि तुसने बीजेपी को वोट दिया है। अपेक्षा उसी से की जाती है, जिसे कुछ दिया जाए, अगर दिया हो तो तभी लाइट लगवाउंगा।

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी। जिसके बाद विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा कि, “तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे। अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो।”

इस दौरान जब ग्रामीण ने विधायक से कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है। तो विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो, अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता, आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो।’