हैकर्स के हत्थे चढ़ी इंदौर पुलिस की वेबसाइट, गलत तरीके से तिरंगे का किया गया इस्तेमाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2021

इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरसअल, इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली गई है. हैकर्स ने DGP के बाद एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है.


सिर्फ इतना ही नहीं प्रदेश के डीजीपी और आईजी इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगा दिया गया है. इससे हड़कंप मच गया है और स्पेशल टीम पेज को रिकवर करने में जुटी हुई हैं.

सोमवार को ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया था। घटना की जानकारी लगते ही इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम हरकत में आ गई है और जल्द वेबसाइट को हैक करने वालों की जानकारी जुटाने में लग गई है