सारंगपुर: नगर भाजपा मंडल कार्यालय पर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सादगी के साथ मनाई गई। जयंती कार्यक्रम को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दिलीप बंशकार ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करते समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यकर्ताओं को जो सीख दी थी वह आज भी उतनी ही प्रासंगिक है उन्होंने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता हमेशा यहां याद रखें केवल बलिदान और सतत सेवा से ही लोगों का विश्वास व समर्थन प्राप्त किया जा सकता है हम भारत के पुनर्जागरण और पुनर्निर्माण के अभियान के लिए प्रतिबद्ध है भारत माता अपने बच्चों को पुकार रही है हम अपने वर्ग, जाति एवं धर्म के भेदों को एक तरफ रख दें और भारत माता की सेवा में जुट जाऐ।
उनकी इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर हम कार्यकर्ताओं को कार्य करना है।भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय के लिए अपने प्राण बलिदान कर दिए थे डॉ. मुखर्जी का कश्मीर सत्याग्रह कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है आजाद भारत में लोकतंत्र की रक्षा के लिए कश्मीर में धारा 370 का विरोध करते हुए पहला बलिदान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति देकर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति से कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर को आजादी प्राप्त हो गई है,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 33 वर्ष की छोटी आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के संस्थापक उपकुलपति बन गए थे
कश्मीर को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की नीति स्पष्ट नहीं थी तथा कश्मीर को भारत से जाता देख कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में सत्याग्रह उदघोष किया गया जिसका नारा था एक देश, दो विधान, दो निशान, दो प्रधान,नहीं चाहिए, नहीं चलेंगे, डॉ. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय के लिए बलिदान दिया परमिट प्रणाली का विरोध करते हुए वह बिना अनुमति वह गए और वहीं उनका प्राणान्त हुआ।
डॉ. मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरा करके दिखाया जो आज की युवा पीढ़ी देख रही है। कार्यक्रम में इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दिलीप बंशकार,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शफीक अंसारी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल दंडवानी,नगर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री सतीश राठौर, बाबूलाल अहिरवार,पूर्व पार्षद मनोज विश्वकर्मा,करण गिरजे,युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित अवस्थी,हरिश राठौर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।