दोषियों के विरुद्ध खुले सभी कानूनी विकल्प, की जाएगी सख्त दंडात्मक कार्यवाही – शोभा ओझा

Ayushi
Published on:
shobha ojha

मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि इंदौर में कतिपय भाजपा कार्यकर्ताओं और मंत्री समर्थकों जिनके नाम बसंत पांचाल, उमेश प्रजापति, प्रणय कुमार, मनोज शर्मा बताये गये हैं, द्वारा सोशल मीडिया पर उपासना शर्मा नामक लड़की के चरित्र-हनन करने का मामला संज्ञान में आया है, जो बेटियों और बहनों के साथ दुर्व्यवहार, ओछी मानसिकता का प्रतीक, बेहद ही निंदनीय, अक्षम्य एवं दंड योग्य अपराध है। पीड़िता की शिकायत के बाद राज्य महिला आयोग ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और जांच पश्चात इसमें दोषियों के विरुद्ध ठोस दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिससे कोई दूसरा इस प्रकार का घृणित दुस्साहस न कर सके।

आज जारी अपने वक्तव्य में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि यह दुखद आश्चर्य है कि एक लोकतांत्रिक देश में, एक जनप्रतिनिधि से सवाल पूछने मात्र पर कुछ लोगों ने अपनी घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए ऐसे निकृष्ट शब्दों के साथ एक लड़की का चरित्र-हनन किया, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। ओझा ने कहा कि एक लड़की के चरित्र पर इस प्रकार के आधारहीन आरोप, समस्त नारी जाति का अपमान है। इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी तत्काल संज्ञान लेते हुए, सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ ही उन पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।