देशभर के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन मानसून को लेकर जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक में पानी का रेला शहर को डूबा रहा है. गांदरबल में बादल फटने से हड़कंप मच गया है, वहीं राजस्थान से यूपी तक बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं बिहार-यूपी के शहर-शहर सैलाब से परेशान हैं.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश के बाद अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. इससे कई जगह मकान बह गए, कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाड़ियां भी बह गईं. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, चारों तरफ मलबा फैल गया है.
बादल फटने का असर नदियों पर भी देखने को मिला है. कई नदिया तेज बारिश की वजह से उफान पर आ गई है. बादल फटने के कारण यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर बाहर आना पड़ा.