भोपाल : कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के बाद से स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में लगाई जा रही ऑनलाइन क्लास अब अनिश्चित काल के लिए बंद की जा रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि पूरा देश इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया जा रहा है। स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उन्हें वित्तीय संकट समेत तमाम चीजों की परेशानी आ रही है और सरकार दूसरी और लगातार निर्णय बदल-बदल कर नए आदेश जारी कर रही है जिससे बचने का एकमात्र समाधान अभी यही है।