भोपाल एम्स ने 21 कोरोना मृतकों की अटॉप्सी रिपोर्ट की जारी, कई बड़े खुलासे हुए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 8, 2021
corona deaths in america

भोपाल: अगर आप अब तक ये सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों में पहुंचकर जानलेवा हो जाता है, वे इसके खतरे को निश्चित तौर पर कम करके आंक रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने देश में पहली बार 21 कोविड शवो के पोस्टमॉर्टम के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। भोपाल एम्स में 21 कोविड शवों की अटाप्सी के बाद खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस ने ना सिर्फ फेफड़ों को बल्कि किडनी, ब्रेन, पैंक्रियाज, लिवर और हृदय तक पहुंचकर अपना घातक असर दिखाया है।


बता दे कि एम्स भोपाल ने कोरोना से मरने वाले 21 मरीजों का एटॉप्सी रिपोर्ट आज जारी करते हुए रिपोर्ट में कई खुलासे करते हुए बताया कि  लंग्स के साथ शरीर के सभी अंग हुए संक्रमित। साथ ही मौत के 20 घंटे के बाद भी मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव। इतना ही नहीं कोरोना की पहली लहर में जान गवांने वाले मरीजों के शवों का किया परीक्षण, जिसमें फोरेसिंक, क्रिटिकल केयर, माइक्राबायोलॉजी, पैथॉलॉजी डिपार्टमेंट ने किया रिसर्च।

बताया गया 15 पुरूष की बॉडी और छह महिलाओं के शवों पर किया गया परीक्षण जिसमें सभी मरीजों ने एम्स में इलाज के दौरान तोड़ा था दम. वहीं एक दिन से लेकर 39 दिन तक मरीजों का एम्स में चला था इलाज और एम्स इंडेक्स्ड मेडिकल रिसर्च में र्पिब्लक के लिए भेजने की कर रहा तैयारी …सभी शवों का मॉर्निंग में किया जाता पीएम, पांच विशेषज्ञों ने किया रिसर्च …पोस्ट मार्टम के समय डॉक्टरों की संख्या होती थी ज्यादा …