कैबिनेट विस्तार से शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला, अब तक ये मंत्री हुए बाहर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 7, 2021

आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लेकिन इस बदलाव के पहले काफी हलचल देखने को मिल रही है. मंत्रिमंडल में नए नामों के जुड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदाई दी जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है.


कैबिनेट विस्तार के पहले ही कई सियासी गतिविधियां भी देखने को मिल रही है. कई मंत्री इस्तीफा भी दे रहे हैं. इसी बीच जानकारी के अनुसार, रमेश पोखरियाल के अलावा संतोष गंगवार, देबोश्री चौधरी, सदानंद गौड़ा की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. इनसे पहले थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाया दिया गया है, ऐसे में वो भी कैबिनेट से बाहर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है. कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार ठीक नहीं था, ऐसे में अब उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है.