सीनियर IPS जीपी सिंह हुए निलंबित, 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा

Mohit
Published on:

सीनियर IPS जीपी सिंह हुए निलंबित, 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा जारी कर राज्य सरकार की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आदेश में लिखा गया है कि जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई दे रही है.

यह भी लिखा गया है कि ऐसा काम की एक सरकार अफसर से उम्मीद नहीं की जा सकती इस लिए ये कार्रवाई की जा रही है. जीपी सिंह इस वक्त पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के चीफ थे. इससे पहले ACB के प्रमुख रहने के दौरान उनके खिलाफ ब्लैक मेलिंग, अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी. 1 जुलाई से 3 जुलाई तक उनके 15 रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा के 15 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई में खुद ACB की मौजूद जांच टीम ने दावा किया है कि दर्जनों प्लॉट, सोना, कैश, गाड़ियां मिलाकर कुल 10 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा हुआ है.