इस जगह कोरोना को देवी मान कर लोग कर रहे पूजा, प्रशासन ने लिया ये फैसला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 6, 2021

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने काफी तबाही मचाई है. वहीं भारत देश में कोरोना के खतरे ने लोगों के मन में काफी डर पैदा कर दिया है. लोग संक्रमण के डर से टोटके भी करने लगे हैं. इसी बीच एक जगह पर तो कोरोना देवी का मंदिर तक बना गया है. यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है.

दरअसल यहां कोरोना माता का मंदिर बना दिया गया है. केवल यही नहीं बल्कि यहां लोग जमकर कोरोना देवी की पूजा भी करने लगे. स्थानीय लोगों का मानना है कि कोरोना माता उन्हें इस महामारी से छुटकारा दिलाएंगी। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में नीम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने मिलकर यह मंदिर बनाया है. एक रहवासी ने बताया, गांव वालों ने मिलकर इस मंदिर की स्थापना की है. सभी यहां पूजा करते हैं. वहीँ उसने यह भी बताया कि माता की जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसने मास्क पहना है.

जानकारी के अनुसार, बढ़ते अन्धविश्वास के चलते प्रशासन ने मूर्ति को हटवा दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी लगी, वैसे ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को वहां से हटाकर थाने में रखवा लिया है। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि महामारी के नाम पर अंधविश्वास नहीं फैलाया जाना चाहिए.