लाहौर में धमाके वाले मामले पर पाक की नई चाल, भारत पर लगाए ये आरोप

Mohit
Published on:

बीते दिनों पाकिस्तान में लाहौर में आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर बड़ा बम धमाका हुआ था. जिसके चलते कई लोग घायल भी हुए. वहीं अब पाकिस्तान ने इस हमले का आरोप भारत पर लगा दिया है. रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JUD) के सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के पीछे एक भारतीय नागरिक का हाथ था.

पंजाब पुलिस प्रमुख और सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ यहां प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एनएसए यूसुफ ने दावा किया कि हमले का मास्टरमाइंड ‘एक भारतीय नागरिक है’ जिसका खुफिया एजेंसी (R&AW) से संबंध है. एनएसए यूसुफ ने कहा, ‘इन आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है.’

वहीं दूसरी ओर इससे पहले विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में भारत की संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर चुका है. भारत सरकार साफ कह चुकी है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के हथकंडों से वाकिफ है. इस्लामाबाद स्पॉन्सर्ड टेररिज्म को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके खुद के नेतृत्व ने माना है.