सुप्रीम कोर्ट में बढ़ा चोरी का खतरा, तालों से बांधी गई झाड़ू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 2, 2021

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में चोरों का खतरा मंडराने लग गया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में हाई सिक्युरिटी इलाके में झाड़ू को तालों से बंद कर रखा है. सफाईकर्मियों ने बताया कि लोग उनकी झाड़ू चुरा ले जाते हैं, इसीलिए उन्हें ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्युरिटी इलाके में अगर झाड़ू की चोरी होने लगे तो ये अचरज की बात ही मानी जाएगी. ‘आजतक’ संवाददाता जब यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रेलिंग पर लाइन से एक के बाद एक कई झाड़ू ताले से लॉक करके रखी गई थीं. मानो ये कोई बेहद महंगी या अनोखी चीज हो. ऐसे में ‘आजतक’ ने इसकी हकीकत जानने के लिए वहां खड़ी कुछ महिला सफाईकर्मियों से बात की, जिनकी ये झाड़ू थी.

जसवंती नाम की एक महिला सफाईकर्मी ने बताया कि हमें झाड़ू को ताले से इसलिए बांधकर रखना पड़ता है क्योंकि लोग झाड़ू चुरा ले जाते हैं. एक झाड़ू 100 रुपये की आती है. ताला भी इतने का ही पड़ जाता है. लोगों को फ्री का माल चाहिए होता है, तो उठा ले जाते हैं झाड़ू. उनकी बनी बनाई झाड़ू चाहिए.