जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि “पुलवामा स्थित हाजिन राजपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ.” जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सुचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जानकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और भारी गोलाबारी की.
समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी. अंग्रेजी अखबार द हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार मौके पर चार आतंकियों के होने की सूचना है. एनकाउंटर में सेना, पुलवामा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं.