भोपाल: सेंट्रल जेल के अंदर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल के अंदर बदमाशों के बीच ब्लेड चल गई। ऐसे में शहर के कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना के गुर्गे ने ब्लेड मरी है। बता दे, शफीक उर्फ सप्पू पिस्टल ने जितेंद्र यादव नाम के बंदी को ब्लेड मारी है। आपसी रंजिश को लेकर जेल के अंदर ब-खण्ड की घटना, तीन बंदी घायल हो गए है। लेकिन बड़ी खबर ये है कि जेल प्रबंधन ने इस मामले को चारदीवारी में दबा दिया है। कल से अभी तक गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।
— Advertisement —