Indore News: शहर में आयोजित होगा ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम, CM शिवराज सिंह भी होंगे शामिल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2021

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है साथ ही स्मार्ट सिटी, वैक्सीनेशन समेत कई विषयों में प्रथम आया है। इसी वजह से इंदौर की जनता को धन्यवाद देने के लिए ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


Indore News: शहर में आयोजित होगा 'धन्यवाद इंदौर' कार्यक्रम, CM शिवराज सिंह भी होंगे शामिल

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर की दैवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और मा.मुख्यमंत्री जी ने इस कार्यक्रम के लिए सहमति व्यक्त की है।

इस कार्यक्रम का स्वरुप, तारीख और स्थान आदि तय करने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, जनप्रतिनिधी, संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल्द ही एक बैठक होगी।