भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित करना ट्विटर को पड़ा भारी, MD के खिलाफ हुआ केस दर्ज

Mohit
Published on:
twitter

ट्विटर की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. सोमवार को ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्विटर को बैन करने के लिए लोगों द्वारा मांग उठने लगी. काफी विरोध के बाद ट्विटर को वह नक्शा हटाना पड़ा. वहीं उत्तर प्रदेश स्थित बुलंदशहर में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था. ट्विटर की ओर से यह गलत नक्शा उस वक्त दिखाया गया है जब नये सोशल मीडिया नियमों को लेकर यह साइट सरकार के निशाने पर है.