मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे स्कूल

Ayushi
Updated on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसको लेकर मंत्रियों की प्रेजेंटेशन में हुई चर्चा। ऐसे में ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई कराए जाने पर भी चर्चा की गई। बता दे, वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध करवाई जाने पर चर्चा हुई।

इसके अलावा स्कूल खोलने के महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में चर्चा करेंगे। अधिकारी विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी। सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा। अभी प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे,बच्चो को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए लिया गया निर्णय।