आज मध्यप्रदेश में होंगे 2 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे, बैठक में सीएम ने कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 28, 2021

मध्यप्रदेश: मंत्रालय में टीकाकरण समूह की बैठक प्रारंभ हो चुकी है। इस बैठक में मंत्री प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, सीएस, एसीएस हेल्थ सुलेमान और छवि भारद्वाज उपस्थित है। वहीं मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल वीसी माध्यम से जुड़े है। इसके अलावा मंत्री राम खिलावन पटेल भी बैठक में उपस्थित है।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में आज दोपहर तक 2 करोड़ वैक्सिनेशन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में फर्स्ट डोज के 2 करोड़ वैक्सीनशन पूरे होंगे। सरकार दूसरी डोज लगवाने के लिए तेजी लाएगी । इस बैठक में कहा गया है कि फ्रंट लाइन वर्कर जिनकी दूसरी डोज शेष है वह प्राथमिकता से दूसरी डोज लगवाएं ।

बता दे, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना के साथ साथ बच्चो के 14 प्रकार के टीकाकरण के लिए शासन प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश का यह टीकाकरण मॉडल – 2 दिन बच्चो के जरूरी टीकाकरण और 4 दिन कोरोना टीकाकरण अभियान पूरी गति के साथ चल रहा है। वहीं मंगलवार शुक्रवार को बच्चो के 14 प्रकार के आवश्यक टीकाकरण किये जा रहे है, यह कार्य सतत जारी है। शेष 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार कोरोना टीकाकरण जारी है ।