Indore News : वार्ड क्र 6 में जल स्त्रोत स्वच्छता एवं  संरक्षण अभियान प्रारंभ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 27, 2021

भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक सरोकार से जुड़े जल स्त्रोत स्वच्छता एवं  संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज वार्ड क्र 6 में हँसदास मठ स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक बावड़ी की स्वच्छ्ता का अभियान प्रारंभ किया गया जो 7 घंटे तक निरंतर जारी रहा।


Indore News : वार्ड क्र 6 में जल स्त्रोत स्वच्छता एवं  संरक्षण अभियान प्रारंभ

पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती , पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है और वार्ड में स्थित अन्य कुओं और बावड़ियों पर भी स्वच्छ्ता के साथ जल संरक्षण का यह अभियान सामाजिक सहयोग से निरंतर जारी रहेगा।  इस अवसर पर हँसदास मठ के प्रमुख प. पवन शर्मा ,यजत्र दास महाराज, सहित कई प्रमुख नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।Indore News : वार्ड क्र 6 में जल स्त्रोत स्वच्छता एवं  संरक्षण अभियान प्रारंभ